अध्यापन व्यवस्थाः90 से अधिक शिक्षक इधर से उधर…शिक्षक विहीन स्कूलों में भेजे गए टीचर..देखें पूरी सूची

Chief Editor
7 Min Read

शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़बिलासपुर। जिले में शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय  स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था के तहत शिक्षकों को इधर-उधर किया गया है । जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में जिले के  94 शिक्षक दूसरे स्कूलों में भेजे गए हैं ।संबंधित शिक्षकों को तत्काल अपनी उपस्थिति अध्यापन कार्य के लिए नई  शाला में देना देने कहा गया है ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से अध्यापन कार्य हेतु शिक्षा व्यवस्था सत्र 2019  – 20 के तहत जिन शिक्षकों को कार्यरत संस्था से अन्य स्कूलों में भेजा गया है उनमें ई संवर्ग के कोटा ब्लाक में श्रीमती अंजू साहू आमागोहन से मोहली ,श्रीमती रंजीता कंवर गोबरी पाठ से भैसाझार ,मनहरण लाल यादव पचरा से सेमरी ,कृष्ण कुमार सूर्यवंशी मोहली से भनवारटंक ,  रघुनंदन सिंह पैकरा तुंगा पारा से उन्नत प्राथमिक शाला बंधवापारा सिलपहरी ,कमलेश्वर प्रसाद कश्यप मनपहरी से मुड़ घुसरी,  भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा साजा पाली से जरगा, श्रीमती गुंजा कटकवार बछाली खुर्द से करैहा पारा भेजे गए हैं ।
इसी तरह मरवाही  ब्लॉक में टी संवर्ग के शिक्षक ललित कुमार गुप्ता लोहारी से चंगोरी ,प्रदीप कुमार खुसरो लोहारी से चंगोरी,  श्रीमती शायका परवीन अंसारी झिरिया टोला से चना डोंगरी,  श्रीमती गीता लहरें झिरिया टोला से चना डोंगरी , रामप्रताप पैकरा प्राथमिक शाला बिलाईडांड  से पूर्व माध्यमिक शाला बिलाईगढ़ , ओम प्रकाश पोर्ते गुल्लीडांड से मालाडांड , महिपाल सिंह पैकरा पंडरी से खुरपा,  मोहम्मद कादिर  मलिक मनया से  मनोरा , माखन यादव छातापटपर से बैलझिरिया ,  अंगद कुमार पंत भैनानटोला  से चुवा बहरा , आशुतोष शर्मा नगवाही से लटकेनी खुर्द , श्रीमती धनेश्वरी कश्यप रुमगा  से घुरदेवपारा ,  मीरा राठौर दर्री से  करौदा टोला,  श्रीमती अनुपा आर्मो चनवारीडांड  से नाका , अनिकेत कुमार गुप्ता भर्रीडांड से भवना टोला,  चैन सिंह अहिरेश बड़का टोला से खर्रा टोला,  रसिया खत्री गवर खोज से धौराठी , संतोष कुमार अहिरेश लरकेनी  से करसीवा भेजे गए हैं ।
इसी तरह मस्तूरी ब्लाक में टी संवर्ग से मनोज गोयल जैतपुर से वृंदावन मल्हार , ओकालेश्वर पोर्ते जैतपुर से मनवा , पिंटू भारद्वाज  प्राथमिक शाला पतईडीह से पूर्व माध्यमिक शाला पतई डीह,  चंद्रहास साहू बट प्राथमिक शाला बसंतपुर से पूर्व माध्यमिक शाला बसंतपुर , ज्योति लक्ष्मी योगी अमलडीहा से बसंतपुर,  दिनेश सिंह ठाकुर कंवर पारा सोन  से पू मा शाला सोन ,   पुष्पा साहू प्राथमिक शाला सोन से पूर्व माध्यमिक शाला सोन ,  नरेंद्र कुमार केवटाडीह  टांगर  से सबरिया डेरा , विजय कुमार आदिले प्राथमिक शाला लोहर्सी  से पूर्व माध्यमिक शाला लोहर्सी ,  राकेश कुमार यादव प्राथमिक शाला लोहर्सी से  पूर्व माध्यमिक शाला लोहर्सी ,  विजय कुमार जयसवाल गंधियापारा  से भुरकुंडा , मनहरण खांडेकर प्राथमिक शाला भुरकुंडा से पूर्व माध्यमिक शाला भुरकुंडा भेजे गए हैं ।
बिल्हा ब्लॉक में ई संवर्ग से कमल शिरो  बराहा से बिटकुली ,  महेश बैगा प्राथमिक शाला करगा से पूर्व माध्यमिक शाला करगा  , धनीराम प्रधान पथरापाली से बांका ,  ज्योति यादव प्राथमिक शाला दगौरी से प्राथमिक शाला करहीपारा दगौरी , चंद्रशेखर क्षत्री भरवी डीह  से नारियल कोठी , नीरज यादव मंगला से आवास  पारा मंगला पासीद ,  श्रीमती अंजली शर्मा देवल पारा गनियारी तखतपुर से प्राथमिक शाला तिलक नगर भेजे गए हैं ‌
पेंड्रा  ब्लाक में टी संवर्ग के श्रीमती विद्या रजक कुदरी से पेण्ड्रा , श्रीमती कमलेश रत्नाकर सड़क पारा से पूर्व माध्यमिक शासकीय कन्या पेंड्रा ,  श्रीमती सुधा बिसेन भर्रापारा   पूर्व माध्यमिक शाला कन्या पेंड्रा , नरेंद्र सिंह श्याम बचरवार से पेंड्रा , बृज मोहन मिश्रा चौबे पारा से पेंड्रा,  , श्रीमती प्रेरणा तिवारी सरकारी पारा प्राथमिक शाला से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक सरकारी पारा ,संजीत पांडे प्राथमिक शाला सरकारी पारा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक सरकारी पारा , विकास अग्रहरि कुडकई से मझौली पारा , श्रीमती खुशबू अग्रवाल जमडी खुर्द से  कोलान पारा  , श्रीमती असलेम पैकरा मुरमुर से जोड़ा तालाब भेजे गए हैं  ।
इसी तरह तखतपुर ब्लाक में ई संवर्ग के भुजबल यादव लाखासर से मेड पार बाजार,  पारस राम मरकाम सागर से मेडपार बाजार ,  दूज राम साहू पाली से बेलसरा , श्रीमती स्वर्ण लता हुमने बरदुलापारा से मेन्ड्रा भेजे गए हैं ।
गोरेला  ब्लॉक में टी संवर्ग से संतोष पटेल केंवची से अतरिया ,  संतोष कुमार कंवर मुडा टिकरा से बगरा , पुनीत बरवा खोडरी से सरई खार,  दिनेश कुमार राठौर डाही डबरा से गांधी गंज,  ऋषि कुमार मिश्रा पंडरीपानी से छिंदा पानी ,  कृष्णा सिंह पैकरा छितादह  पीपर खूंटी , बृजभान सिंह कंवर बस्ती से कोटमी खुर्द , आलोक श्रीवास्तव अंधियारखोह से बाबा टोला , उज्जवल श्रीवास्तव कोरजा से गांधी गंज,  सत्यनारायण सोनी कोरजा से पंडरीपानी , राहुल सिंह राठौर धनौली से गंगापुर ,  तखत सिंह कर सायल अंजनी से बाजार डांड,  श्रीमती निधि जैन गौरेला से टीकर खुर्द ,  श्रीमती सरिता टोप्पो लालपुर से टीकरी खुर्द भेजे गए हैं  ।
शिक्षक विहीन स्कूलों के लिए कोटा ब्लॉक में ई संवर्ग से पिलेश्वर साहू धनरास से केंद्रा डांड,  विजय कुमार सोनी जूना शहर से केंद्राडांड , घनश्याम प्रसाद तंबोली गोबरी पाठ से कुरदर ,  आलोक नामदेव  छुईहा से कुरदर,  मस्तूरी ब्लाक में ई संवर्ग से श्रीकांत चतुर्वेदी कर्रा से मस्तूरी, श्रीमती रमा सोनी पेंड्री से मस्तूरी,  लल्लन प्रसाद राठौर बकर खुदा से मस्तूरी , बिल्हा ब्लॉक में संतोष क्षत्री खपरी से मोहतरा , आरती सिंह घोघरा से मोहतरा ,  गौरेला ब्लॉक में प्रमोद कुमार शर्मा  मुड़ा टिकरा से डांडजमडी,  उत्तरा कुमार दिवाकर लालपुर से छिरहिट्टी,  मरवाही ब्लॉक में जय कुमार त्रिपाठी डांडिया से सिवनी  , श्रीमती मालती कमर डुमरिहाटोला से सिवनी  , ओम प्रकाश पाव बेल झिरिया से  टूरी झिरिया , पेण्ड्रा ब्लॉक  में श्रीमती दीप्ति अग्रवाल रामगढ़ से अंग्रेजी माध्यम सरकारी पारा पेंड्रा ,श्रीमती शबाना बेगम सरकारी पारा से अंग्रेजी माध्यम सरकारी पारा,  कुमारी मीना नायक माझेपारा से अंग्रेजी माध्यम सरकारी पारा और श्रीमती ऋचा सराफ पतगंवा से अंग्रेजी माध्यम सरकारी पारा पेंड्रा भेजे गए हैं।
close