अध्यापन व्यवस्था का आदेश आखिर रद्द,डेढ़ सौ शिक्षकों को मिली राहत, फेडरेशन ने किया था पुरजोर विरोध

Shri Mi
4 Min Read
शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़

राजनांदगांव।जिले के डेढ़ सौ से अधिक शिक्षकों के लिए जारी अध्यापन व्यवस्था का आदेश अब पूरी तरह शून्य कर दिया गया है जिससे पीड़ित शिक्षकों में खुसी की लहर दौड़ पड़ी, सभी शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की तथा राहत की सांस ली है।यह बात उल्लेखनीय है कि विगत एक माह पूर्व जिले के लगभग डेढ़ सौ शिक्षक एवँ शिक्षाकर्मियों को अध्यापन व्यवस्था के तहत लगभग 100 से 150 एवँ 200 किलोमीटर दूर ट्राईवल के इलाकों में भेज दिया गया था जिसके विरोध में जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने जिला कार्यालय के सामने लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन किया था।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा, छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू एवँ छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश जैन की इस अध्यापन व्यवस्था आदेश को रद्द कराने में बड़ी भूमिका रही।

जिला प्रशासन ने जैसे ही शिक्षकों को अध्यापन व्यवस्था के तहत मानपुर एवँ मोहला भेजे जाने का आदेश जारी किया वैसे ही तत्काल दूसरे दिन शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश जैन ने उक्त आदेश को पूर्णतः गलत एवँ अन्यायपूर्ण बताते हुए पीड़ित शिक्षकों के साथ जिला कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसके बाद शिक्षक नेता जाकेश साहू सहित अन्य शिक्षक नेता भी उक्त आंदोलन में कूद पड़े थे।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवँ जिला अध्यक्ष शंकर साहू ने अपनी पूरी टीम के साथ उक्त मुद्दे को लेकर अनिश्चिकालीन आंदोलन किया था।छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि उक्त मामले में जिले के सभी पीड़ित शिक्षकों सहित अन्य सैकड़ो शिक्षकों ने लगातार अनिश्चिकालीन आंदोलन किया तथा दिन के साथ साथ रात को भी आंदोलन में डटे रहे व धरना स्थल पर ही भोजन कर रातभर सोए रहे जो प्रदेश के शिक्षा जगत में सबसे बड़ी खबर बनी थी।

आंदोलन के दौरान ही कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, शिक्षक नेता मनीष मिश्रा, जाकेश साहू एवँ शंकर साहू सहित पीड़ित शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की थी जंहा प्रभारी मंत्री ने देर सवेर अध्यापन व्यवस्था के आदेश को रद्द करने की बात कही थी। अंततः उक्त आदेश रद्द कर दिया गया।

अध्यापन व्यवस्था का उक्त आदेश रद्द होने से जिले के लगभग डेढ़ सौ पीड़ित साथियों को बड़ी राहत मिली है। फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश जैन ने इसे शिक्षकों की बड़ी जीत बताते हुए इसके लिए जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर एवँ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवाज खान का धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही सभी पीड़ित शिक्षक एवँ शिक्षाकर्मी साथियो को बधाई दी है। उक्त आंदोलन में सहयोग करने वाले सभी शिक्षक साथियों, मीडिया के सभी मित्रो, समस्त प्रिंट एवँ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियो का दिल से धन्यवाद जिन्होंने उक्त आंदोलन में प्रत्यक्ष एवँ अप्रत्यक्ष सहयोग दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close