अनलिमिटेड कॉलिंग और 25GB डेटा के साथ वोडाफोन का नया प्लान

Shri Mi
3 Min Read

Vodafone_indexनईदिल्ली।वोडाफोन इंडिया रमजान के मौके पर अपने यूजर्स के लिए कई नए ऑफर्स लेकर आई है। वोडाफोन अलग-अलग सर्किल के लिए यह ऑफर पेश कर रही है। वोडाफोन पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 786 रुपये का प्लान लेकर आया है, लेकिन यह प्लान सिर्फ असम और नार्थ ईस्ट यूजर्स के लिए है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) कॉल के साथ 25जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने सभीIndia प्रीमियम नंबर्स पर 786 रुपये के प्लान के साथ 50 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी। यह ऑफर इस सर्किल के प्री-पेड और पोस्ट पेड यूजर्स के लिए है। वहीं, वोडाफोन ने फर्स्ट रिचार्ज कार्ड 91 यानी एफआरसी 91 को पेश किया है।यह प्लान सिर्फ बंगाल सर्किल में वोडाफोन यूजर्स के लिए है। जैसा कि नाम से पता चलता है, एफआरसी 91 पैक नए वोडाफोन यूजर्स के लिए है, ना कि मौजूदा ग्राहकों के लिए। FRC 91 पैक की कीमत 91 रुपये है और यह पैक वोडाफोन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                           नए वोडाफोन यूजर्स को 120 रुपये तक का टॉकटाइम मिलेगा। एफआरसी 91 में यूजर्स को सुबह 2 बजे से 4 बजे फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा। सेहरी कॉलिंग उस समय के लिए है जब लोग फास्ट के लिए एक-दूसरे को कॉल करके उठाते हैं। हालांकि यह फ्री और अनलिमिटेड सेहरी कॉलिंग वोडाफोन नेटवर्क के लिए ही है। एफआरसी 91 वाले प्लान में यूजर्स को 92एमबी फ्री 3जी /4जी डेटा ऑफर कर रहा है, जो 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

                           वोडाफोन इंडिया बांग्लादेश, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, यमन, कतर और सऊदी अरब जैसे मुस्लिम आबादी वाले देशों को आईएसडी कॉलिंग पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। एफआरसी 91 के साथ, वोडाफोन यूजर्स को बांग्लादेश में किए गए कॉल पर प्रति सेकेंड 4 पैसे, बहरीन, कुवैत और सऊदी अरब के लिए 14 पैसे प्रति सेकेंड, यमन और कतर के लिए 18 पैसे प्रति सेकंड और सऊदी अरब में प्रति सेकेंड 20 पैसे का शुल्क लिया जाएगा। वोडाफोन के मुताबिक मौजूदा यूजर्स 92 रुपये के प्लान के साथ कॉलिंग और डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close