अनाकोंडा की सुपर दौड़..तेजी से दौड़ पूरी कर बनाय दिया रिकार्ड..और रचा इतिहास

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर— भारत की सबसे लंबी दूरी की लॉन्गहाल ट्रेन “सुपर एनाकोंडा” का परिचालन देर रात एक बार फिर किया गया। लान्गहाल की शृंखला में एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कीर्तिमान स्थापित किया है।बीती रात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल से पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल तक लगभग 540 किलोमटर के बीच लोडेड “सुपर एनाकोंडा” मालगाड़ी का परिचालन किया गया। यह गाड़ी शहडोल से मोतीपुरा के बीच दौड़ी है। सुपर एनाकोंडा को सीएमसी पावर हाउस  सर्विंग स्टेशन तक दौड़ाया गया है। 
 
        जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुपर एनाकोंडा ट्रेन में 3 लोडेड रैक जिसकी लम्बाई लगभग लगभग 2 किलोमीटर लम्बी है। ट्रेन में कुल  177 वैगन थे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि यह  भारत की सबसे लंबी दूरी चलने वाली लॉन्गहाल ट्रेन है । निश्चित रूप से लान्गहाल ट्रेन का सफल संचालन कर बिलासपुर रेलवे जोन और मण्डल ने देश में नाम रोशन किया है।
TAGGED:
Share This Article
close