अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारी 24 घंटे के भीतर अपने काम पर उपस्थित रहें..वर्ना सेवा समाप्ति,एस्मा व अन्य प्रवधानो के तहत हो सकती है कार्यवाई,CMHO ने जारी किया नोटिस

Chief Editor
3 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

महासमुंद-जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे ने सभी एनएचएम स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियांे को जो आज शनिवार काम से अनुपस्थित (अनिश्चितकालीन हड़ताल) पर थे उन्हें नोटिस जारी किया । नोटिस में कहा गया है कि यदि 24 घंटे के भीतर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर सामान्य रूप से कार्य निष्पादित नहीं करते है तो अधिकारी-कर्मचारियांे के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एस्मा भी लागू है अधिनियम की कंडिका 5 का उल्लंघन किये जाने की स्थित में दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान है। तो आपके विरूद्ध निम्नलिखित चार मे ंसे कोई एक या एक से अधिक विकल्पों को प्रभावशील किया जायेगा । (1) छत्तीसगढ़ अत्यावश्क सेवा संधारण तथा विक्षिन्ता निवारण अधिकनियम 1979 के प्रावधान के तहत कार्यवाही की जायेगी । (2) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 एवं 56 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा । (3) छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत कार्यवाही और (4) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नियुक्ति एवं सेवा शर्तो में उल्लेखित कंडिकाओं के उल्लंघन करने के कारण आपके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि उक्त अवधि के भीतर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर सामान्य रूप से कार्य निष्पादन नहीं किया जाता हो तो इस दशा में आपके विरूद्ध की गई कार्रवाई के लिए आप स्वतः जिम्मेदार होगंे। राज्य स्तर से भी इस नाजुक दौर में अधिकारी कर्मचारियों से कार्य पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।इसके तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने अधिकारी कर्मचारी से आग्रह भी किया कि वे कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए अपने काम उपस्थित रहकर पीड़ितों की मदद करें। पूरा देश कोरोना को मात देने में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह व्यवहार कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। बल्कि इस संकट की घड़ी में अपनी संवेदनशीलता का परिचय देने का समय है।एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित में आयुष मेडिकल आफिसर (आरबीएसके) सहित नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल है। कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर सुचारू रूप से संचालित हुए और मरीजों का उपचार जारी रहा ।

close