अनुराग की शानदार शतक…बिलासपुर टीम फायनल में पहुंची…जशपुर से होगा मुकाबला

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—अनुराग मिश्रा की शानदार शतकीय पारी से बिलासपुर ब्लू टीम सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल पहुंच गयी है। बिलासपुर ब्लू टीम ने सेमीफायनल में कोरबा को हराया है।
 
            छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के माध्यम से आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का फहला सेमीफायनल मुकाबला अम्बिकापुर में बिलासपुर ब्लू टीम और कोरबा टीम के बीच खेला गया।
 
            बिलासपुर टीम ने टॉस जीतकर कोरबा को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। कोरबा की पूरी टीम एक दिन पहले 191 रन बनाकर आउट हो गयी। बिलासपुर टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट 116 रन बनाए थे।
 
                  गुरूवार को दूसरे दिन खेलते हुए बिलासपुर टीम  ने 6 विकेट खोकर 275 रन बनाए। और पारी घोषित कर दिया । बिलासपुर को कोरबा पर पहली पारी में 84 रनों की बढ़त मिली। बिलासपुर  की तरफ से अनुराग मिश्रा शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूर कर 100 रन बनाकर आउट हो गए। अनुराग ने अपनी पारी में 17 चौका और एक छक्के लगाया। इसके अलावा पुलकित सैनी ने नाबाद 53 रन और आदिल अहमद ने 43 रनों का योगदान दिया।
 
कोरबा की तरफ हरमेश खूटे, पवन कुमार यादव ,राकेश कल्ला और अशिम रहमान ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
 
              मैदान में दूसरी पारी में कोरबा की टीम ने खेल खतम होने 5 विकेट खोकर 109 रन बनाए। जगपाल सिंह 44 रन और आयुष शर्मा ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया। बिलासपुर  की ओर से रणदीप सिंह 3 विकेट, नावेद अली और अमन सिहोते ने एक एक विकेट झटका ।
 
               बिलासपुर  ने कोरबा को पहली पारी के बढ़त पर जीत दर्ज की।  और अपना स्थान             फाइनल के लिए पक्का किया। फायनल मुकाबला 25 जनवरी को जशपुर के साथ अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
  
                दूसरे सेमीफायनल में जशपुर ने जांजगीर चांपा को पहली पारी के बढ़त पर जीत दर्ज कर और फाइनल में जगह बनाई है।
 
                  बिलासपुर ब्लू की इस शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई ,देवेंद्र सिंह, सुशांत राय ,आलोक श्रीवास्तव , महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष, भूपेंद्र पांडेय, डॉ अशोक मेहता ,डॉक्टर आर डी पाठक, डॉ वैभव अतलवार, साईं कुमार, प्रवीण कुमार, शैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, अभिषेक सिंह, अभिनव शर्मा, कोच शब्बीर अली रिजवी ,महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव बधाई दिए।
TAGGED: ,
close