अपने मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम नहीं चला सकेंगे,इन्हें सुरक्षा कारणों से दिए गए 80 से अधिक ऐप्स डिलीट करने के निर्देश

Chief Editor
1 Min Read

दिल्ली।सेना के अधिकारी व जवान अपने मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम व टिकटॉक जैसे ऐप नहीं चला सकेंगे। सेना की तरफ से अधिकारी व जवानों को इन ऐप्स को अपने मोबाइल से अनइन्स्टॉल करने को कहा गया है। सेना की तरफ से फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक जैसे 89 ऐप्स को चिह्नित किया गया है।सेना ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। सेना की तरफ से कहा गया है कि इन ऐप्स को 15 जुलाई तक अपने मोबाइल से हटा देना है नहीं तो इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। सेना की तरफ से जिन ऐप्स को चिह्नित किया गया है उनमें ई-कॉमर्स वेबसाइट के ऐप्स भी शामिल हैं।सेना की तरफ से यह कदम चीन और पाकिस्तान की तरफ से दो मोर्चों पर साइबर वॉर के मद्देनजर उठाया गया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और चीन की खुफिया एजेंसियों की तरफ सोशल मीडिया के जरिये भारतीय सैन्य कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में सेना ने अपने कर्मियों को आफिशियल काम के लिए वाट्सऐप का भी प्रयोग नहीं करने की सलाह दी थी।

close