अपमान के विरोध में पंजाबी समाज ने सौंपा ज्ञापन

Chief Editor
2 Min Read

gurudwara gyapan

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । समूह गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बिलासपुर के सभी गुरूद्वारों के प्रधान और पंजाबी समाज ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पिछले दिनों पंजाब के बुर्ज जवाहर सिंहवाला में शरारती तत्वों द्वारा गुरू ग्रंथ साहब का अपमान किए जाने की घटना का पुरजोर विरोध किया गया । इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर रोष जताते हुए पंजाबी समाज ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो ।

ज्ञापन सौंपने वालों में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंग सभा दयालबंद के प्रधान अमरजीत सिंह दुआ, गोंड़पारा गुरूद्वारा के प्रधान प्रीतम सिंह सलूजा,सत्ताइस खोली गुरूद्वारा के प्रधान विक्रम सिंह, तारबाहर – सिरगिटी गुरूद्वारा के प्रधान चरणजीत सिंह खनूजा, यदुनंदन नगर गुरूद्वारा के प्रधान दिलदार सिंह,चरणजीत सिंह गंभीर, जोगेन्दर सिंह गंभीर,अमरजीत सिंह छाबड़ा, नरेन्द्रपाल सिंह गाँधी, तविन्दर पाल सिंह अरोरा, त्रिलोचन अरोरा, जगमोहन अरोरा,गुरदीप सिंह अजमानी, जसपाल होरा, चंदर छाबड़ा, जसवंत अजमानी, इंदर सलूजा, पवन अजमानी, जसबीर चावला, ज्ञानी रणजीत सिंह, ज्ञानी मान सिंह, भाग सिंह दुआ, नवदीप अरोरा, सतदीप अरोरा, मंगल छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, परमजीत सिंह सलूजा, जगजीत सिंह गंभीर, सुरजीत सिंह गंभीर, रंजीत सिंह कैथ,कृपाल सिंह ,हरमन सिंह,गुरूचरण सिंह, चरण सिंह, अवतार सिंह, हरजिंदर सिंह भाटिया, महिंदर सिंह काले, सुरेन्दर सिंह, गुरपाल सिंह, भोला सिंह, सतिंदरजीत सिंह, मंजीत सिंह, सरबजीत सिंह, ज्ञानी हरजीत सिंह, जतिनपाल सिंह सहित पंजाबी युवा समिति,पंजाबी सेवा समिति, अकाल पुरख की फौज के साथ पंजाबी समाज के लोग शामिल थे।

 

close