अप्रैल में होगी भूपेश की याचिका पर सुनवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

11/2/2000 9:05 PMबिलासपुर–पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की रिट याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आगे के लिए बढ़ा दी गयी है। गुरूवार को याचिकाकर्ता भूपेश बघेल  के वकील ने याचिकाकर्ताको कोर्ट में उपस्थित नही होने की मजबूरी जाहिर की । हाईकोर्ट ने आज आगामी सुनवाई को अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        मालूम हो कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने पिछले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा को नोटिस दिया था। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान ही अचानक विधानसभा अध्यक्ष ने चल रही बहस को निरस्त कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष के इस कार्रवाई को पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

             पिछले साल 21 जुलाई को सुनवाई पूरी करते हुए हाईकोर्ट ने बघेल की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि अविश्वास प्रस्ताव लाने से पूर्व नियमानुसार 14 दिन पहले विधानसभा को इस बात की सूचना नहीं दी गई थी। बघेल की रिट अपील पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई तय की गयी थी।

close