अफसरों तक पहुंची PNB घोटाले की जांच की आंच,बैंक के चेयरमैन से पूछताछ

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में जांच की आंच अब बैंक के सबसे बड़े अधिकारियों तक पहुंचने लगी है। इस कथित घोटाले को लेकर CBI ने पीएनबी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के साथ ही कार्यकारी निदेशक से भी पूछताछ की है।इससे पहले सरकार ने कथित घोटाला करने वाले हीरा कारोबारी और मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी का पासपोर्ट भारत सरकार ने रद्द कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं पासपोर्ट को लेकर नीरव के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और पासपोर्ट अथॉरिटी एक दूसरे के विपरीत काम कर रही है। पासपोर्ट अथॉरिटी ने शुरुआत में पासपोर्ट सस्पेंड किया और बाद में इसे रद्द कर दिया।

पासपोर्ट रद्द होने के बाद नीरव के वकील ने कहा, ‘उधर, ईडी कह रहा है कि भारत आईए और जांच में सहयोग कीजिए। अगर किसी का पासपोर्ट ही नहीं है और वह विदेश में है तो वापस कैसे आ पाएगा?’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close