अब गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक

Shri Mi
1 Min Read

time_out♦पिछले महीने एनएसजी की वेबसाइट हुई थी हैक
नईदिल्ली।
भारतीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट के हैक होने की खबर आई है।फिलहाल अस्‍थायी तौर पर वेबसाइट को बंद किया गया है और दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल जांच में जुटी है।एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि हैकिंग की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया।अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम घटना को देख रही है।पिछले महीने पाकिस्तान से संबंधित संदिग्ध लोगों ने एनएसजी की वेबसाइट को हैक कर लिया था और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत विरोधी बातें लिख दी थीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               इस साल जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले चार साल में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों की 700 से अधिक वेबसाइट हैक की जा चुकी हैं।यही नहीं साइबर अपराधों से जुड़े  मामले में 8,348 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close