अब तक 133 नामांकन फार्म की बिक्री…31 महिलाओं ने लिया फार्म..एक ने दाखिल किया आवेदन पत्र

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— सोमवार को यानि दूसरे दिन कुल 81 नामांकन फार्म की बिक्री हुई। पहले दिन यानि शनिवार को नामांकन फार्म खरीदने वालों की संख्या कुल 52 थी। यद्यपि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसम्बर को है। लेकिन दूसरे दिन ही नामांकन दाखिल करने का खाता खुल गया है। कांग्रेस की तरफ से मनहरण ने नामांकन दाखिल किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

             निकाय चुनाव घोषणा के बाद शनिवार को नामांकन खरीदने वालों का तांता लग गया है। शनिवार को पहले दिन कुल 52 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा। रविवार के बाद सोमवार यानि 2 दिसम्बर को 81 लोगों ने नामांकन फार्म लिया। उप चुनाव अधिकारी अमित गुप्ता ने बताया कि दो दिनों में कुल 133 नामांकन फार्म की बिक्री हो चुकी है।

                              उप-चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक कुल 133 नामांकन फार्म की बिक्री हुई है। सामान्य वर्ग से 40 नामांकन फार्म लिए गये है। अन्य पिछड़ा वर्ग से 20 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है। अनुसूचित जनजाति से 3 और अनुसूचित जाति के 18 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। 31 महिलाओं ने भी आवेदन फार्म लिया है।

close