अब तक 33 लोगों ने भरा नामांकन..कई उम्मीद्वारों ने भरे तीन तीन आवेदन…नामांकन की अंतिम तारीख 2 नवम्बर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— नामांकन फार्म खरीदी के साथ जमा करने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। 31 अक्टूबर 2018 तक प्रमुख पार्टियों समेत करीब 34 लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। 2 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। बावजूद इसके अभी तक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के बहुत सारे  प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। संभावना जाहिर की जा रही है कि एक और दो तारीख को नामांकन दाखिल करने वालों की भीड़ होगी।
                    बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र समेत कमोबेश सभी विधानसभा से नामांकन दाखिल का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब तक सातो विधानसभा से करीब 33 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। कुछ उम्मीदवारों ने दो तीन नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
               जनसम्पर्क से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक नामांकन बिल्हा और विधानसभा से जमा हुए हैं। नाम इस प्रकार है।
बिलासपुर विधानसभा
                    बिलासपुर विधानसभा से अब तक नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी से निकाय मंत्री अमर अग्रवाल, निर्दलीय उम्मीदवार तोलाराम रेलवानी, कांग्रेस से श्याम कुमार कश्यप के दो नामांकन,.राजा किन्नर के तीन आवेदन,आम आदमी पार्टी से अंजू आहूजा और शैलेष आहूजा हैं। इसी तरह से जनता यूनाइटेड से शिवशंकर साहू ने दो नामांकन दाखिल किया है।
मरवाही विधानसभा
              मरवाही विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी रितु पेंद्राम, भाजपा से अर्चना पोर्ते,कांग्रेस से गुलाब राज ने नामांकन भरा है।
कोटा विधानसभा
           कोटा विधानसभा अभी तक मात्र एक नामांकन आम आदमी पार्टी से हरीश कुमार चंलेल ने जमा किया है।
तखतपुर विधानसभा
          तखतपुर विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से संतोष कौशिक और अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया गिरीश चंद्र पाटले ने नामांकन भरा है।
बेलतरा विधानसभा
           बेलतरा विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी से रजनीश कुमार सिंह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) से अनिल कुमार टाह ने फार्म जमा किया है। इसके अलावा जनता दल(यू) से रमेश कुमार साहू ने नामांकन दाखिल किया है।
मस्तूरी विधानसभा
          मस्तूरी विधानसभा से एक मात्र आवेदन भाजपा से डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने भरा है।
बिल्हा विधानसभा
 विधानसभा बिल्हा से आम आदमी पार्टी के लिए जसबीरसिंह चावला,निर्दलीय प्रत्याशी उस्मान खान ने दो नामांकन दाखिल किया है। निर्दलीय सतवन सिंंह, रमेश कुमार सतनामी ने तीन नामांकन दाखिल किया है। नंद किशोर राज और शशि धृतलहरे ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। निखादराम निषाद ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मनोज ठाकुर ने निर्दलीय फार्म भरा है।
close