अब तीस को होगी सुनवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

JHEERAM_GHATI_VISUAL 001बिलासपुर… दरभा के झीरम मे कांग्रेसी नेताओ पर घात लगाकर हमला करने वाले 11 नक्सलियो को आज जिला एवं सत्र न्यायधीश के सामने पेश किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी है। सभी नक्सलियों की आज सुनवाई हुई । एनआईए की टीम ने जिला एवं सत्र न्यायधीश महादेव कातुलकर के सामने झीरम घाटी वारदात में 11 नक्सलियों के शामिल होने के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किया। अधिवक्ता रेखा रजक ने बताया की एनआईए ने अदालत मे घटना से जुडे सभी दस्तावेज पेश कर दिया है। न्यायधीश ने 30 जुलाई को केस की अगली तारीख दिया है । वकील रेखा ने बताया कि सुनवाई के बाद न्यायालय तय करेगा कि गिरफ्तार किये गये सभी 11 नक्सलियों की सुनवाई बिलासपुर में ही चलेगा या फिर जगदलपुर न्यायलय को सौंप दिया जाएगा। इसकी जानकारी 30 जून को ही मिलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               मालूम हो कि 25 मई को दरभा के झीरम घाटी में नक्सली हमले के दौरान कांग्रेस के 26 नेता मारे गए थे। इसके बाद सरकार ने नक्सली घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया। प्रारम्भ में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनका इस नक्सली वारदात में हाथ है। इसके बाद 4 अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया। अब तक झीरम काण्ड में कुल 11 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। आज इन सभी को जिला एवं सत्र न्यायधीश महादेव कातुलकर के सामने पेश किया गया।

close