अब नहीं होगा आपका DATA चोरी, UIDAI ने बताया ऐसे रखें अपना ‘आधार कार्ड’ सुरक्षित

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-भारत में रहने के लिए अब ‘आधार कार्ड’ बेहद जरूरी हो चुका है क्योंकि अब हर जगह आधिकारिक डॉक्युमेंट्री के तौर पर इसको ही मांगा जाता है. सरकारी योजना का फायदा उठाना हो या किसी अन्य चीज का, आधार कार्ड का इस्तेमाल अब हर जगह होता है. लेकिन अक्सर आधार डेटा की चोरी की खबर लोगों को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देता. लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि UIDAI ने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने तरीका खोज लिया है.

दरअसल, UIDAI ने आधार कार्ड के डेटा चोरी न हो इसलिए लॉक/अनलॉक की सुविधा शुरू की है. इसके जरीए आप अपने आधार की डिटेल्स को अधिक सुरक्षित रख पाएंगे. तो आइए जानते है कि आखिर कैसे आप अपने आधार कार्ड की जानकारी को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.

ऐसे करें लॉक आधार कार्ड की जानकारी

  1. आधार की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं
  2. इसे खोलते ही ऑनलाइन सर्विस में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
  3. सबसे आखिरी वाले Aadhaar Service में तीसरे नंबर पर Lock/Unlock Biometrics के ऑप्शन पर जाएं
  4. क्लिक करते ही एक नया लिंक खुल जाएगा. अब अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
  5. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें.
  6. आधार नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आ जाएगा. ओटीपी डालते ही आपका अकाउंट Login हो जाएगा
  7. इसके बाद आपको अपना डेटा लॉक करने के लिए फिर से सिक्योरिटी कोड डालकर Enable पर क्लिक करना होगा
  8. यहां क्लिक करते ही आपके पास ‘Congratulation! Your Biometrics Is Locked’ लिखा मैसेज आ आएगा

आधार डेटा को Unlock करने का तरीका

Aadhaar को अनलॉक करने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को रिपीट करना होगा. जिसके बाद आपको पास Enable और Disable का ऑप्शन आएगा. इसमें जैसे ही सिक्योरिटी कोड डालकर उस पर क्लिक करेंगे तो आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा.

यह भी पढे-7th Pay Commission:त्योहारों का सीजन शुरू, सरकारी कर्मचारियों को बोनस और अन्य तोहफों का इंतजार

SMS से भी कर सकते अपने ‘आधार’ को लॉक

  • SMS से अपने आधार को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा.
  • इसके बाद SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजें.
  • अब UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा, जिसकी पुष्टि SMS द्वारा हो जाएगी.

SMS से ऐसे करें अपने ‘आधार’ को अनलॉक

  • आपके पास आधार की अपनी नवीनतम वर्चुअल आईडी होनी चाहिए.
  • अपने मोबाइल से GETOTPLAST आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक लिखकर 1947 पर भेजें.
  • इसके बाद अनलॉकिंग रिक्वेस्ट को भेजें.
  • फोन से मैसेज लिखकर UNLOCKUIDLAST अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक और 6 अंकों का ओटीपी लिखकर 1947 पर भेजें.
  • आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close