अब शराब दुकानें भी बंद करने की उठी मांग, कोरोना वायरस से बचाव के एहतियाती उपायों पर जोगी ने की भूपेश की तारीफ,कहा-अदालतों को भी बंद रखना चाहिए

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।जकांछ राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा करोना वायरस के संक्रमण से बचने जो ऐहतियाती कदम उठाये हैं, उनकी सराहना करते हुये कहा है कि प्रदेश के और भी कई भीड़-भाड़ वाले संस्थान है जैसे उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय एवं तहसील कार्यालयों को भी 31 मार्च तक बंद कर देना चाहिये। जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने करोना वायरस को रोकने के मद्देनजर जो ऐहतियाती कदम उठाये हैं जिसमें केवल जरूरी मामलों की सुनवाई के लिये वेकेशन जज की तरह कुछ न्यायाधीशों को ही अधिकृत किया गया है। सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसी प्रक्रिया का अनुसरण करते हुये प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के माननीय उच्च न्यायालय के सम्माननीय चीफ जस्टिस महोदय से मशविरा कर इस दिशा में तत्काल सकारात्मक निर्णय लेने का कष्ट करें।

जोगी ने प्रदेश की मदिरा दुकानों को भी 31 मार्च तक बंद करने की मांग मुख्यमंत्री से की है क्योकि शराब दुकानों में शराबियों की भारी भीड़ को देखते हुये ऐहतियात के तौर पर इस प्रकार का निर्णय वक्त का तकाजा है। अंग्रेजी की कहावत भी है कि ‘‘प्रीवेन्शन इज़ बेटर देन क्योर।’’
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close