अभी भी बरकरार कोरोना का दहशत.. जिले में 141 मरीज दर्ज..बिलासपुर में 126 संक्रमित

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—- जिले में कोरोना की दहशत अभी भी कायम है। लगातार छढवें दिन भी मरीजों की संख्या करीब 150 के आसपास बनी हुई है। लेकिन लोगों में राहत इस बात को लेकर है कि मौत का आंकड़ा और लाकडाउन के पहले बेतहासा संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी आयी है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                स्वास्थ्य विभाग से जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जिले में कुल 141 मरीजों की पहचान हुई है। अकेले बिलासपुर में कुल 126 मरीज पाए गए हैं। शहर के दयालबन्द,सरकन्डा,गोडपारा, मंगला और अज्ञेयनगर,तालापारा और भारतीय नगर में सर्वाधिक कोरोना मरीज पाए गए हैं। राजकिशोर नगर, अज्ञेयनगर और हाईकोर्ट में भी कोरोना संक्रमितों की लगातार पहचान हो रही है।

                न्यायधानी के अलावा मस्तूरी में अप्रत्याशित रूप से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है। रविवार को जारी रिपार्ट के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र से 2 मरीज मिले है। तखतपुर में 5 कोविड मरीज पाए गए है। इसके अलावा कोटा में 2, बोदरी में एक और बिल्हा में भी 5 मरीज पाए गए हैं।

close