अमिताभ जैन होंगे छत्तीसगढ़ के नये गृह सचिव,बीवीआर सुब्रमण्यम को राज्य शासन ने किया रिलीव

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर, अम्बिकापुर, दुर्ग ,जगदलपुर,ट्रांजिट हॉस्टल,chhattisgarh,pwdरायपुर।
वीबीआर सुब्रिमण्यम की जगह अमिताभ जैन को राज्य सरकार में नये गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।बता दे कि एसीएस बीवीआर सुब्रमण्यम को केंद्र सरकार के हालिया आदेश में उन्हें प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है.केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से आदेश जारी होने के बाद राज्य शासन ने उन्हें रिलीव कर दिया है। 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी रहे बीवीआर सुब्रमण्यम गृह, जेल परिवहन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव का प्रभार था।वही वीबीआर सुब्रिमण्यम को रिलीव किए जाने के बाद राज्य शासन ने 1989 बैच के आईएएस अफसर अमिताभ जैन को वित्त तथा वाणिज्यिक कर ( आबकारी एवं पंजीयन छोड़कर) के प्रमुख सचिव के उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ गृह, जेल तथा परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close