अमित जोगी का CM भूपेश बघेल पर आरोप,फसल बीमा घोटाले मे अपने मित्र पूर्व कृषि मंत्री को बचा रहे है

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कृषि मंत्री को पत्र लिखा है।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करके ₹ 6208 करोड़ के फ़सल बीमा घोटाले में तात्कालीन कृषि मंत्री और अपने परम मित्र बृजमोहन अग्रवाल को बचा रहे हैं। अमित ने 2014-18 के बीच मौसम आधारित फ़सल बीमा योजना (WBCIS) के अंतर्गत 7 बीमा कम्पनियों पर छत्तीसगढ़ के 14 लाख कृषकों और राज्य और केंद्र सरकारों से ₹ 6208 करोड़ लूटने का ख़ुलासा किया।अमित ने सीधे आरोप लगाया कि इस ‘फ़सल बीमा घोटाला’ के साथ राजिम कुंभ में भारी भ्रष्टाचार, पर्यटन विभाग द्वारा घटिया स्तर के मोटल निर्माण, जलकी (महासमुंद) में अवैध जमीन अधिग्रहण, सिंचाई एवं कृषि विभाग में हजारों करोड़ रूपयों की निविदाओं (टेंडर) में घपले जैसे अनेक प्रकरणों के सरगना तात्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

किंतु उनकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जगज़ाहिर सम्बन्धों के कारण सरकार इन सभी मामलों पर परदा डाल रही है।अमित ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक दबाव में न आकर पूरे मामले की विभागीय और आपराधिक जाँच कराने और अकाल प्रभावित कृषकों को बीमा कम्पनियों से ₹ 15000 प्रति हेक्टेर प्रति वर्ष की दर से मुआवज़ा दिलवाने की माँग की।

यह भी पढे-EXIT POLL : एनडीए को बहुमत का संकेत, उधर गैर राजकीय सरकार बनाने की कोशिशें तेज

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close