अमित जोगी बोले-किसान विधेयक, किसान विरोधी विधेयक है,राज्य सरकार तत्काल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए

Chief Editor

रायपुर।जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने किसान विधेयक को देश किसानों के साथ अन्याय करने वाला और इसे किसान विरोधी विधेयक कहा है।MSP (समर्थन मूल) के सुरक्षा कवच से किसानों को वंचित करने और कुछ चुनिंदे उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने का अंतराष्ट्रीय षड्यंत्र है किसान विधेयक।  अमित जोगी ने कहा इस विधेयक के पारित होने के बाद भारत के किसान ईस्ट इंडिया कम्पनी जैसे बड़े-बड़े विदेशी कॉर्पोरेशन की ग़ुलामी करने के लिए फिर से मजबूर हो जाएँगे।अमित जोगी ने कहा अब विदेशी कम्पनियाँ तय करेंगी की किसानों को क्या फसल उगानी है ? और कितने दाम पर उसे बेचना है ? यह भारत की कृषि-स्वतंत्रता पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार है। CGWALL न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमित जोगी ने कहा इस विधेयक का दुष्प्रभाव छत्तीसगढ़ के लाखों किसानो  पर भी पड़ेगा क्योंकि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है । यहाँ के 80 प्रतिशत लोग खेती किसानी पर निर्भर है।  इसलिए किसानों के हित मे इस विधेयक पर चर्चा करने राज्य सरकार विधान सभा का तत्काल विशेष सत्र बुलाना चाहिए।अमित जोगी ने कहा किसानों के साथ हमारी पार्टी खड़ी है और उनके साथ  अन्याय का सड़क से लेकर सदन तक हर स्तर पर विरोध करेंगे।

close