अमित जोगी बोले – नगरीय निकाय चुनावों में भी लागू हो दलबदल कानून

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा के दंगल से कांग्रेस पार्टी ने सीख लिया है कि चुनाव पैसे और प्रशासन के दुरुपयोग से कैसे जीता जाता है।उसी सीख को वो नगरीय निकाय चुनाव में भी लागू करने जा रही है । इसीलिए सीधे निर्वाचन को समाप्त कर अब पार्षदों को प्रलोभन और दबाव डालकर सरकार अपने मनमाफ़िक़ महापौर और नगरी निकाय अध्यक्ष थोपने के उद्देश से अध्यादेश तैयार कर रही है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनता का अधिकार छीनना सरासर अलोकतांत्रिक है।इससे साफ़ हो चुका है कि सरकार समझ चुकी है कि जनता उससे ऊब गई है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) माँग करती है कि दलबदल क़ानून के प्रावधानों को नगरीय निकाय चुनाव पर भी लागू किया जाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ की राजनीति में ख़रीद फ़रोख़्त और दलबदल को बढ़ावा न मिले।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close