शेर देखने कानन पहुंचे अमेरिकी सैलानी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20150801-WA0007बिलासपुर—- टायग्रेस चेरी के शावकों को आज पहली बार विजिटर केज में छोड़ा गया है। जिसे देखने पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। कानन पेण्डारी जू में वन्य प्राणियों को देखने के लिए अमेरिकी नागरिक भी पहुंचे। विदेशी नागरिक जू क्षेत्र के प्रत्येक स्थानों में पहुंचकर जीवों को देखा और फोटो भी खींचा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 टीआर जायसवाल ने बताया कि कानन पेण्डारी में अभी तक 19 से अधिक विदेशी नागरिक विभिन्न देशों से आ चुके हैं। तीन अमेरिकी विजिटरों के आने के बाद कानन में विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या 22 से ऊपर हो गयी है। जायसवाल ने बताया कि 30 जुलाई तक कानन पेण्डारी में तीन लाख 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। इससे कानन प्रशासन को 62 लाख 29 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है। मालूम हो कि कानन में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात बैटरी चलित वाहन उपलब्ध है। इसके साथ ही शारीरिक रूप से विकलांग पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश के साथ ट्रायसायकल की भी सुविधा निशुल्क दी जाती है।

close