अयोध्या में मंदिर के भूमिपूजन को लेकर जौनपुर में हाई अलर्ट,बाराबंकी के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Chief Editor
2 Min Read

लखनऊ।अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिये पांच अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि पांच अगस्त को जिले में कोई भी सार्वजनिक कार्य किसी को नहीं करने दिया जायेगा। मन्दिर में अधिकतम पांच लोगों को पूजा की अनुमति होगी। लोग अपने घरों में पूजा पाठ करे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास के चलते आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या से सटे बाराबंकी में खास तौर पर सतर्कता बरती जा रही है। अयोध्या को जाने वाले सभी रास्तों सील कर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए  

Join Our WhatsApp Group Join Now

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को होने वाले भूमि पूजन को लेकर आसपास के जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनाती की गई है। अयोध्या और उससे गुजरने वाले रास्तों के रूट को डायवर्ट किया गया है। भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित सदस्यों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। बाईपास तिराहे पर कैम्प लगाकर निगरानी रखी जा रही है।

close