अवैध रेत खनन पर कार्यवाहीः तहसीलदार ने किया ट्रेक्टर जब्त

Chief Editor
2 Min Read
लोरमी  ( योगेश मौर्य ) । आचार संहिता लगते ही निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी तरीके की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए है   । जिसके तहत पूरे प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में लोरमी तहसीलदार के द्वारा लोरमी क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर छापामार कार्यवाही करते हुए चार ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। पूरा मामला चिल्फी चौकी अंतर्गत ग्राम खैरा खुर्द का है  । जहां पिछले  लम्बे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था ।  जिसकी शिकायत तहसीलदार को लगातार मिल रही थी  । जिस पर आज ग्राम सरपंच की शिकायत पर तहसीलदार ने नदी किनारे रेत का अवैध उत्खनन करते चार ट्रैक्टरों  पर कार्यवाही करते हुए सभी ट्रैक्टरों को चिल्फी चौकी के सुपुर्द किया गया।
आपको बतां दे कि खैरा खुर्द जो कि मुंगेली जिला और कबीरधाम जिले के सीमावर्ती इलाके के पास बसा है ।  जहां पर अधिकतर कबीरधाम जिले के लोग आकर रेत का उत्खनन करते है ।  वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर उन्हें डराते धमकाते है  । जिसकी शिकायत लम्बे समय से की जा रही थी ।  पूर्व में भी खनिज निरीक्षक के द्वारा ग्राम खैरा खुर्द में रेत खनन पर कार्यवाही की गई थी  । लेकिन उसके बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं ।  और लगातार उनके द्वारा रेत का खनन किया जा रहा था  । जिस पर आज तहसीलदार ने कार्यवाही की। वहीं ग्रामीणों की माने तो खैरा खुर्द में रोजाना सैकड़ो की मात्रा यहां ट्रैक्टरों के द्वारा रेत का अवैध खनन किया जाता है। बहरहाल देखना यह है कि तहसीलदार द्वारा की गई  कार्यवाही के बाद भी रेत माफियाओं के द्वारा रेत का खनन किया जाता है या नही।
close