अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाए जाने वालों पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई,शिकायत के लिए आबकारी विभाग का टोल फ्री नम्बर

Shri Mi

रायपुर।मुख्य सचिव अजय सिंह ने मंगलवार को सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने कहा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य के सभी जिलों में ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखी जाए। कोचिया प्रथा किसी भी स्थिति में दोबारा सिर न उठा पाए। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी परस्पर समन्वय से सीमावर्ती इलाकों पर भी नजर रखें, ताकि शराब की तस्करी न होने पाए। अवैध शराब के बारे में आम जनता से शिकायत प्राप्त करने के लिए आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 14405 जारी किया गया है। मुख्य सचिव ने अधिकारियेां को इस टोल फ्री नम्बर का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close