अस्पताल व्यवस्था पर कलेक्टर ने जताई नाखुशी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

caption photo  (2)बिलासपुर— जिला कलेक्टर अन्बलगन पी. ने आज प्रातः जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डों में भ्रमण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर अन्बलंगन ने दीवारों के सीपेज को जल्द से जल्द ठीक करने की बात सीएचएमओं से कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        जिला अस्पताल निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ. बी.आर. नंदा विशेष रूप से मौजूद थे।

               जिला कलेक्टर ने इस दौरान जिला अस्पताल के एक वार्डों का निरीक्षण करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं होना चाहिए। यदि उन तक किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो जिस्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर अन्बलंगन ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की। साथ अधिकारियों को पिछली गलति नहीं दुहरान की बात भी कही।

close