IPS मुकेश गुप्ता की याचिका प्रीमैच्योर..हाईकोर्ट ने किया खारिज..शासन ने किया है जांच का एलान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–आईपीएस मुकेश गुप्ता की तरफ से लगाई गयी याचिक को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। राज्य शासन की तरफ से महाधिवक्ता और अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मुकेश गुप्ता ने याचिका लगाई है। जबकि शासन की तरफ ओर से अभी कार्रवाई भी शुरू भी नही हुई है।सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने याचिका को प्रीमैच्योर बताकर निरस्त कर दिया है। बताते चलें कि बीजेपी के पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने सीएम भूपेश बघेल को एक शिकायती पत्र लिखा था। पत्र में ननकीराम कंवर ने आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ कुछ जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री को दिेए पत्र में ननकीराम कंवर ने मुकेश गुप्ता के र कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की थी।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
             ननकीराम कंवर की शिकायत पर सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा किया था कि डीजी जेल गिरधारी नायक मामले की जांच करेंगे। सीएम के घोषणा के बाद मामला मीडिया में भी आया। इसके बाद मुकेश गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दिया। कोर्ट ने सोमवार को मुकेश गुप्ता के याचिका को प्रीमैच्योर मानते हुए निरस्त कर दिया। शासन की तरफ से कोर्ट में बताया गया कि अभी कोई कार्यवाई शुरू भी नही हुई है। सिर्फ मीडिया रिपोर्ट के आधार पर याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
close