आईपीएस वीके सिंह होंगे एसीबी प्रमुख….गिरधारी नायक को IB का अतिरिक्त प्रभार..जिम्मेदारी से मुक्त हुए डीएम

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

रायपुर—राज्य शासन ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर नई जिम्मेदारियां दी है। आदेश के अनुसार1983 बैंच के आईपीएस गिरधारी नायक को अस्थायी रूप से आईबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। 1987 बैंच के अधिकारी विनय कुमार सिंह महानिदेशक ईओडब्लू और एसीबी की जिम्मेदारी दी गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        गिरधारी नायक के विशेष नक्सल आपरेशन,एसआईबी की जिम्मेदारी मिलने के बाद 1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी कार्यभार से मुक्त होकर नई जिम्मेदारी लेंगे। इसी तरह विनय कुमार सिंह जब नया पदभार लेंगे तो डीएम अवस्थी ईओडब्लू और एसीबी की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।

         आदेश में बताया गया है कि आपीएस सेवा नियम 2007 के नियम 11 के अनुसार महानिदेशक ईओडब्लू और एसीबी को महानिदेशक वेतनमान के समकक्ष घोषित किया जाता है।

                बताते चलें कि वी के सिंह 16 सालों तक दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ थे। 4 फरवरी को प्रदेस वापसी हुई है।

close