आगामी नगरीय निकाय चुनाव में उतरेगी जेसीसीजे,पढ़िये शराबबंदी सहित ये हैं वादे..

Shri Mi

रायपुर।जेसीसीजे आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मैदान में उतरेगी। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए हमने अपनी पार्टी को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बैलेट पर न सिर्फ भाजपा-कांग्रेस का नाम होगा बल्कि हल चलाता हुआ किसान का भी लोगो दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि हमने शपथपत्र में आमजनों की राय इंटरनेट के माध्यम से ली है।

अजीत जोगी ने अपने शपथ पत्र में जिन 22 बिन्दुओ की बात की हैं वो इस प्रकार है….

* पूर्ण शराबबंदी सभी नगरीय निकाय में होगी। देशी-विदेशी शराब बंद होगी, इसकी जगह पार्टी डेयरी खोलेगी । हर वार्ड में यूनिफार्म पहनी महिला कमांडो की नियुक्ति की जायेगी।

* सभी को घर का पट्टा दिया जाएगा ।

* अर्बन हाउसिंग के नाम पर झुग्गियों को तोड़कर वहां निवासरत लोगो को दूसरी जगह स्थापित किया जाता है। इसके तत्काल व्यवस्था ना होने तक झुग्गियों का सौन्दर्यीकरण कर लोगो को वहीं रखा जाएगा ।

* स्वच्छ जल की व्यवस्था की जायेगी।

* हर वार्ड में रात्रिकालीन गश्त के लिए वाचमैन होंगे ।

* हर घर के लोगो के स्वास्थ्य की जांच उनके घर पर ही की जाएगी। कोलंबिया में चल रहे मॉडल को यहां लागू किया जाएगा। घर के लोगों का मासिक स्वास्थ्य चेकअप वहीं किया जायेगा। आयुष्मान भारत के तहत केंद्र सरकार द्वारा लागू नियम जिसके तहत राशि जो प्रदेश को दी गई है जिसे राज्य सरकार ने ये कहकर लागू नहीं किया गया कि यहां  यूनिवर्सल हेल्थ लाएंगे, तो इसे हर वार्ड में लागू किया जायेगा।

* सर्व सुविधायुक्त व्यायाम शाला और डे केयर सेंटर भी खोला जाएगा।

* छत्तीसगढ़ से जुड़े हर त्यौहार, उत्सव,परम्परा मनाने सभी वार्डो में राशि दी जायेगी।

* स्वतंत्र सफाईकर्मी रखे जाएंगे, यदि वो चाहते है दूसरे के माध्यम से सफाई करवाना है तो वो स्वतंत्र हैं।

* बीपीएल परिवारों के सभी  टैक्स माफ किया जायेगा

* नगर निगम नगरपालिका क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में 90 % स्थानीय लोगो को रोजगार देना जरूरी होगा।

* आरटीई को कड़ाई से लागू किया जाएगा।

* साइन बोर्ड पर छत्तीसगढ़ी भाषा में हर चीज लिखी मिलेगी।

* सौर ऊर्जा से सार्वजनिक स्थानों पर बिजली पहुंचाया जायेगा।

* ग्राम पंचायतों की तरह नगरीय निकायों को भी नीति निर्माण का अधिकार होगा।

* हर वार्ड को आर्थिक रूप से हम स्वाबलंबी बनाया जायेगा।

* जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र उसी स्थान में मिलेगा, जहां जन्म और मृत्यु हुई है।

* हर जगह बिजली पहुंचाया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close