आचार संहिता उल्लंघन: पंचायत सचिव सस्पेंड, जनपद पंचायत CEO को चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर।आचार संहिता के उल्लंघन मामले में अमडीहा ग्राम पंचायत सचिव अमृता बड़ा को कुनकुरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर कुलदीप शर्मा द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। वहीँ सीईओ बी एल सरल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसाबहार को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो ,इसके लिए चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत के ग्राम अमडीहा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कला जत्था द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करने का प्रकरण बुधवार 24 अक्टूबर को संज्ञान में आते ही कुनकुरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईओ बी एल सरल जनपद फरसाबहार को तथा ग्राम पंचायत सचिव अमृता बडा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब माँगा गया ।

सम्बन्धित सचिव के द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में नोटिस का समाधान कारक एवं संतुष्टिजनक जवाब नहीँ पाए जाने पर ग्राम अमडीहा की सचिव अमृता बड़ा को निलंबित कर दिया गया है तथा उनका मुख्यालय जनपद पंचायत फरसाबहार नियत किया गया है । सम्बन्धित सचिव को नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी ।

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आदर्श अचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close