आचार संहिता के बाद 70 लाख रूपए जब्त…तीन के खिलाफ एफआईआर…निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर– जिला उप-निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि सेट की टीम ने अब तक 50 लाख से अधिक रूपए जब्त किये हैं। इसके अलावा पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह बातें सुमित अग्रवाल नियमित चुनावी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी। उन्होने बताया कि इसी तरह उड़न दस्ता की टीम ने अब तक 15 लाख 80 हजार रूपये जब्त किए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        पत्रकारों को सुमित अग्रवाल ने जानकारी दी कि 27 अक्टूबर को बिलासपुर और सरगुजा संभाग के सभी आरओ और एआरओ को चुनावी प्रशिक्षण दिया जाएगा।  ईव्हीएम और वीवीपेट का रिफ्रेशर कोर्स और ट्रेनिंग दी जायेगी। ट्रेनिंग में दोनों संभागों के 116 रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर हिस्सा लेंगे। अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग देंगे।

                प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रार्थना सभा में शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होकर शाम साढ़े चार तक किया जाएगा।

close