आजम खान की बढ़ी मुसीबतें,जया प्रदा पर टिप्पणी के लिए एक और नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-रामपुर से बीजेपी की प्रत्याशी और अपने समय की लोकप्रिय अभिनेत्री जया प्रदा पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुसीबतें और बढ़ती नजर आ रही हैं. राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के अलावा अब उन पर कानूनी शिकंजा भी कस रहा है. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now
 गौरतलब है कि आजम खान की जया प्रदा पर कथित टिप्पणी को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी नेता सुषमा स्वराज से लेकर खुद जया प्रदा तक ने आजम खान की निंदा की है. हालांकि आजम खान का दावा है कि उन्होंने यह टिप्पणी नहीं की औऱ मीडिया ने उसे तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया है. आजम खान ने तो यहां तक दावा किया है कि अगर उनके बयान की पुष्टि हो जाती है, तो वह चुनाव ही नहीं लड़ेंगे.

बता दें कि रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आजम खान ने कहा था, ‘जिसको हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया…उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी…खाकी रंग का है.’

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close