आजादी की रात..आजादी से जुआ खेलते आरोपी पकड़ाया…पांच जुआरियों के खिलाफ अपराध दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— बीती आजादी की रात कोटा पुलिस ने कोरीडेम से पांच लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हए मौके से नगद समेत ताश की पत्तियों को भी जब्त किया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।बीती आजादी की रात पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि कोरीडेम में कुछ लोग 52 पत्ती खेल रहे हैं। जमकर दांव लगाया जा रहा है। सूचना के बाद कोटा पुलिस ने जवानों के साथ मौके पर धावा बोला। पुलिस के देख जुआरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पांच लोगों को धर दबोचा गया।ए़डिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि पुलिस स्टॉप ने घेराबंदी कर जुआरियों को ताश पत्ती और नगद के साथ पकड़ा है। इस दौरान यद्यपि जुआरियों ने भागन का प्रयास किया …लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम सुरेश खटीक पिता कामता प्रसाद उम्र 42  साल टिकरापारा खटीक मोहल्ला बिलासपुर का रहने वाला है। प्रदीप अहिरवार पिता रबुनाथ उम्र 30 साल करबला कोदू चौक का निवासी है। कोदू चौक के ही एक अन्य जुआरी खांडे राव पिता विठ्ठल राव उम्र 27 साल को पकड़ा गया है।

                 इसके अलावा जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल कायरवार पिता स्व.लक्ष्मी दास और पवन खटीक पिता मोलीलाल खटीक है। दोनों करबला स्थित कोदू चौक के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास नगद को पुलिस ने जब्त किया है। कोटा थाना में सभी के खिलाफ अपराध  पंजीबद्ध  कर लिया गया है।
close