आठवीं – नवमी कक्षा के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए ” निखार कार्यक्रम”,पहले प्रशिक्षण से गैरहाज़िर शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।जिसमें उन्होंने कक्षा आठवीं और नौवीं के लिए उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत “निखार कार्यक्रम” में मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण की बात कही है। पत्र में उल्लेख है कि राज्य में कक्षा आठवीं और नौवीं के बच्चों की शिक्षा की उपलब्धि में सुधार के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दो चरणों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा में 13 से 15 मई और 16 से 18 मई तक आयोजित किया जा चुका है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस प्रशिक्षण में विषयवार शिक्षकों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आदेशित किया गया था। डाइट में हुए प्रशिक्षण में विकासखंड से कई मास्टरट्रेनर अनुपस्थित रहे।जिससे आप के विकासखंड में कक्षा आठवीं और नवमी पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु सूची पत्र में अंकित संख्या अनुसार विषयवार मास्टर की आवश्यकता होगी।

निर्धारित संख्या के अनुसार विषयवार शिक्षकों का चयन मास्टर ट्रेनर के लिए जो सक्रिय, जिम्मेदार,कर्तव्यनिष्ठ हो और मास्टर ट्रेनर का कार्य करने के लिए उपयुक्त हो।

शिक्षकों को 3 जून से 5 जून तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में आयोजित प्रशिक्षण में सुबह 10:00 बजे से अनिवार्य उपस्थित होने का गया है तथा इस प्रशिक्षण से कोई भी मास्टर ट्रेनर अनुपस्थिति न रहे यह भी बात कही गई है।विकासखंड में होने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण तीन तीन दिवसीय होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close