आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा ‘ऑपरेशन ऑलआउट’,खत्म किया गया सीजफायर

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।जम्मू-कश्मीर में रमजान की वजह से लागू किए गए सीजफायर को हटाते हुए केंद्र सरकार ने फिर से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर इसका ऐलान किया।राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ’17 मई 2018 को भारत सरकार ने निर्णय लिया था कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल कोई ऑपरेशन नहीं करेंगे। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के शांतिप्रिय लोगों के हितों के लिए और उन्हें रमजान के दौरान सही वातावरण देने के लिए लिया गया था।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

गृह मंत्री ने लिखा, ‘इस निर्णय को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से लागू किया और उकसावे का सामना किया, सरकार सुरक्षा बलों की इस भूमिका की प्रशंसा करती है। जिसके कारण मुस्लिम भाई-बहनों ने शांतिपूर्ण तरीके से रमजान मनाया।’

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस निर्णय को जम्मू-कश्मीर सहित देश के सभी लोगों के द्वारा बड़े स्तर पर सराहा गया और आम नागरिकों के लिए राहत लाई थी।’

उन्होंने कहा, ‘यह उम्मीद थी कि सभी इस कदम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। सुरक्षा बलों ने इस दौरान अनुकरणीय संयम दिखाया जबकि आतंकवादियों ने नागरिकों और सुरक्षा बलों पर अपने हमले जारी रखे जिसके कारण कई मौतें हुई और कई घायल हुए।’

उन्होंने लिखा, ‘सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि हमले, हिंसा और हत्याओं में शामिल आतंकियों को रोकने के लिए पहले की तरह सभी जरूरी कार्रवाई करें।’

उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि आतंकियों को खत्म करने के लिए सभी वर्गों के शांतिप्रिय लोगों को साथ आना होगा और जो शांति के रास्ते से भटक गए गए हैं उन्हें वापस लाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।’

केंद्र सरकार के फैसले के बाद पिछले एक महीने में घाटी में आतंकियों ने लगातार हमले जारी रखे थे जिसमें कई जवान शहीद हुए थे और कई नागरिकों की मौत हुई थी।

बता दें कि रमजान शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close