आदेश के विपरीत लगभग सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुली नजर आई,नगर में यातायात का बढ़ा दबाव जन सुरक्षा के मद्देनजर यह स्थिति उचित नहीं

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-लाकडाउन के तीसरे चरण में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सशर्त छूट दिए जाने से नगर का नजारा सोमवार को पूरी तरीके से बदला नजर आया। नगर में लगा ही नहीं कि लॉकडाउन चल रहा है। आदेश के विपरीत लगभग सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुली नजर आई। सड़क पर निकलने वाले लोगों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई। लॉकडाउन का पहला व दूसरा चरण नगर में सफलता पूर्वक सफल रहा तीसरे चरण में भी शुरुआती एक हफ्ते तक जनता की ओर से लॉकडाउन का पालन करने में रुचि दिखाई गई। सभी के सहयोग व प्रतिबद्घता से अभी तक कोरोना से नगर पूरी तरीके से मुक्त है।लॉकडाउन की शुरुआत दौर में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दूसरे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद के साथ नगर की सड़कें वीरान नजर आ रही थी। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दूसरे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी निर्धारित समय तक के लिए खोलने की अनुमति दी गई थी। इसका असर यह हुआ कि सोमवार को सुबह से ही पूरे नगर में पहले की तरह चहल-पहल नजर आने लगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

सोमवार को जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को नहीं खुलना था, वे भी खुले नजर आए। इस दौरान प्रशासन भी बेखबर रहा। वही 12:00 बजे के लगभग तहसीलदार ने अपने गाड़ी से सायरन बजाते हुए जल्द दुकान बंद करने की बात कहते हुए नजर आए। आदेश के विपरीत खुली दुकानों को बंद कराने में स्थानीय प्रशासन ने अपनी कोई रुचि नहीं दिखाई। इसका परिणाम यह हुआ कि नगर के सभी मार्गों में यातायात का दबाव बढ़ने के कारण जाम की स्थिति भी बनी। जन सुरक्षा के मद्देनजर यह स्थिति उचित नहीं मानी जा सकती।

चंद व्यवसायियों के कारण सड़क जाम

नगर के मुख्य मार्गों पर रसूखदार दुकानदारों के द्वारा आधा सड़क तक अपने दुकान का सामान निकाल कर फैला दे रहे हैं जिसके कारण नगर की आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन रसूखदार दुकानदारो की राजनीति पहुंच होने के कारण प्रशासन भी हाथ डालने से डरता है यही वजह है कि इन दुकानदारों के द्वारा नगर का पूरा यातायात बाधित कर के रखे हुए हैं अपने दुकान के सामने घंटों गाड़ी खड़ा करके खुलेआम ट्रकों एवं बहनों से माल लोड अन लोड किया करते हैं जिसके कारण घंटों जाम की स्थिति रहती है चांदनी चौक से महामाया चौक जाने वाले मार्ग में मिनट 2 मिनट के अंदर घंटो जाम लगा रहता है रसूखदार दुकानदारों के द्वारा यह स्थिति निर्मित की जाती है इसके प्रति स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी कोई ठोस पहल नहीं की गई आम जनता को परेशानियों में डालने वाले रसूख दुकानदारों पर कब कार्रवाई होगी यह एक पहेली बनी हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close