ऑनलाइन दवा विक्रय पर पाबंदी की वकालत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

R_CT_RPR_546_12_PRESS_VARTA_VIS_VISHAL_DNGबिलासपुर—प्रदेश औषधि विक्रेता महासंघ के तत्वावधान में कल पहली बार बिलासपुर में अखिल भारतीय औषधि विक्रेता महासंगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का नेशनल सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। आज पत्रवार्ता कर अखिल भारतीय औषधि विक्रेता महासंघ के महामंत्री जे.एस.शिन्दे ने कहा कि कल का विषय दवाओं के आनलाइन विक्रय पर रोक से संबंधित है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     शिन्दे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दवाओं के आनलाइन ट्रेडिंग से दवा विक्रय पर जो जरूरी नियंत्रण है वो खत्म हो जाएगा जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ सकता है साथ ही लाखों के तादात में केमिस्टों की रोजी रोटी भी प्रभावित हो सकती है।शिन्दे ने बताया गया अगर उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो वो कल के सेमिनार में एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल का ऐलान भी कर सकते हैं..

close