आनलाइन बीस हजार की ठगी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

atm prarthi. 1बिलासपुर—एटीएम कार्ड ब्लाक करने के नाम पर गोपनीय नम्बर से आन लाइन खरीदने के जरिये 20 हजार रूपये ठंगी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहाभाठा निवासी कमलेश दान ने सिविल लाईन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पास सुबह एक फोन आया।  जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के एजेन्ट ने बताया कि उसके एकाऊंट के कागजात पूरे नही है। अकाऊंट बंद किया जा रहा है। उसने कमलेश से एटीएम कार्ड का गोपनीय नम्बर भी ले लिया।

कमलेश ने फोन की सारी बातें  अपने दोस्त को बताई। दोनो साथ में स्टेट बैंक गये। खाता चेक कराया तो अकाऊंट से बीस हजार रूपये निकाले गए थे। कमलेश के खाते से किसी ने पेटीएम और यू पेड़ के जरिए आन लाइन खरीदारी की थी। ठगी का शिकार होने के बाद कमलेश मे मामले क जानकारी सिविल लाइन थाने में दर्ज करायी है।

close