आप और कांग्रेस के गठबंधन विवाद में कूदे गोपाल राय,कहा-कांग्रेस क्यों चाहती है 11 सीटों पर भाजपा को जिताना

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
नई दिल्ली-
लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत होते ही राजनीति का माहौल गर्म हो गया है. पार्टियां जीत हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगी है. पार्टियों ने इसके लिए गठबंधन का रास्ता भी अपनाया है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर फैसला नहीं हो पा रहा है. इसी के बीच दोनों पार्टियों की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ट्विटर के जरिए बयान दे रहे हैं. दोनों पार्टियां एक दूसरे के ट्वीट के जवाब दे रही हैं. पहले राहुल गांधी ने कहा कि वो अब भी दिल्ली में गठबंधन को लेकर तैयार हैं. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने यूटर्न ले लिया. इसी के बाद राहुल गांधी ने कहा, यदि आम आदमी पार्टी वाकई गठबंधन चाहती तो साफ बात कर इस दिशा में कदम उठाए. इसपर केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कौन-सा यूटर्न?

वहीं अब दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आप के संयोजक गोपाल राय भी इस विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस भाजपा को 11 सीटें क्यों जिताना चाहती है? उन्होंने ट्वीट करके कहा, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं. कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट “आप” जीत ले और 11 सीटें भाजपा को जीतने दें. हम भाजपा को एक भी सीट नहीं देना चाहते. यहाँ आकर बात अटक गयी है. आखिर कांग्रेस भाजपा को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती हैं?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close