आप ने भी धमकी पर जताई चिंता…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20150716-WA0008बिलासपुर— मोबाइल पर वरिष्ठ पत्रकार को धमकी दिये जाने के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत कर बताया कि इन दिनों शहर का अमन चैन काफी बिगड़ा हुआ है। पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल को मोबाइल पर गाली गलौच  और जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                                 पुलिस कप्तान से मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता नीलोत्पल शुक्ला ने बताया कि पत्रकार संवैधानिक ढांचे में चौथे स्तम्भ के रूप में गिना जाता है। यदि उसे नुकसान पहुंचाया गया तो समाज में जीना मुश्किल हो जाएगा। शुक्ला ने बताया कि पत्रकार विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधन में काम करते हुए समाज की प्रत्येक गतिविधियों को सामने लाता है। आज उस पर लगातार हमले हो रहे हैं। आलोक पुतुल को भी दो दिन पहले किसी स्वप्निल नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। घटना को दिन बीत गये हैं. बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। यदि आरोपी को जल्द ही नहीं पकड़ा गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर आनंद मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

close