आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई…12 कोचियों पर गिरी गाज…भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद…7 लोग को जेल

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—जिला आबकारी की टीम ने गांधी दिवस के शुष्क दिवस पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 650 किलो से अधिक महुआ लहान को जब्त किया है। इसके अलावा दो पहिया स्कूटर वाहन को भी जब्त किया गया है। आबकारी टीम ने कुल 12 अलग अलग जगहों पर कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा है। कुल सात प्रकरणों को गैरजमानती और 5 प्रकरण जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। शासन स्तर पर 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित किए जाने के बाद भी आबकारी सहायक आयुक्त को जानकारी मिली कि मोपका क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसके अलावा कच्ची शराब भी बनाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा और जिला आबकारी अधिकारी पीसी अग्रवाल ने आबकारी विभाग की टीम को छापामार कार्रवाई का निर्देश दिया।
भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद
जानकारी के अनुसार सहायक अायुक्त से आदेश मिलते ही आबकारी की टीम मोपका स्थित क्षेत्र में औचक धावा बोला। टीम ने अवैध मदिरा धारण, परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 12 मामलों को दर्ज किया। छापामार कार्रवाई में आबकारी टीम ने करीब 63 लीटर अवैध शराब को जब्त किया। इसके अलावा आरोपियों के पास से आबकारी टीम ने 650 किलोग्राम महुआ लहान और दो  दोपहिया स्कूटर वाहन जब्त किया है।कार्रवाई के दौरान कुल 12 प्रकरण दर्ज किए। आबकारी दारोगा आशीष सिंह ने बताया कि छापामार कार्रवाई के बाद कुल 12 में से 7 प्रकरण को  आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा 34(1),34(2) और 59(क) के तहत कायम किया गया है। जबकि 5 प्रकरण 34(1)(क) धारा के तहत दर्ज किए गए हैं।
सात लोगों के खिलाफ गैर जमानती धारा
              सातो गैर जमानती प्रकरण के तहत गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आबकारी टीम ने कुटीपारा मोपका में आरोपी चंद्र प्रकाश पिता विजय सिंह धुरी के ठिकाने से 10 लीटर महुआ से बनी कच्ची शराब  और 250 किलो महुआ लहान को जब्त किया गया। अन्य आरोपी धर्मेंद्र निषाद पिता फागुराम निषाद चिंगराजपारा सरकंडा से 33 पाव प्लेन मदिरा बरामद हुई।सुशील यादव पिता संत राम शंकरनगर तोरवा के पास 29 पाव देशी प्लेन को जब्त किया गया। आबकारी टीम को तरुण दुबे पिता राधेश्याम ग्राम सैदा से 48 पाव देशी प्लेन मदिरा,सुकला वंशकार बंसोड़ मुहल्ला बंधवापारा  से 45 पाव देशी प्लेन मदिरा, ब्रज लाल पिता नंदू से 7 लीटर महुआ शराब और 300 किलोग्राम महुआ लहान ग्राम भिल्मी से बरामद किया गया है।
आबकारी निरीक्षण  आशीष सिंह ने बताया कि चंद्रहास पिता घनश्याम के भिल्मी सीपत ठिकाने से टीम ने 6 लीटर शराब और 100 किलोग्राम महुआ लदान को जब्त किया है। साातां गैर जमानती आरोपियों के पास से कुल 51 लीटर शराब की जब्ती हुई है। सातो  आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।
             आशीष सिंह ने बताया कि कार्यवाहियो के दौरान उपनिरीक्षक गोपाल साहू समीर मिश्रा, नीलेश जैन , नितिन शुक्ला अनिल मित्तल और मुख्य आरक्षक रमेश दुबे,सुरेश कौंसिल, नेतराम बंजारे सुरेश दुबे, मुकेश पांडेय, राज कुमार कुर्रे आरक्षक घनश्याम, राजेश, नवनीत पांडेय,अनवर,मुकेश,पेत्रुस मिंज,मूलचंद कौशिक,  राजीव,राम स्नेही, तुलेश्वर राठौर छापामार अभियान में शामिल थे।
            इसके अलावा अन्य पांच आरोपियों पर समीर मिश्रा ने 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।  इसके अलावा 2 प्रकरण गोपाल साहू और एक-एक  प्रकरण नीलेश जैन और पंकज कुजूर मार्गदर्शन में दर्ज किया गया।
किसी को नहीं छो़ेड़ेंगे
                   मामले में विजय सेन शर्मा ने कहा कि अवैध मदिरा और कोचियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। शराब की अवैध बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। आबकारी विभाग सभी शिकायतों को लेकर गंभीर है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
close