आबकारी मंत्री कवासी लखमा जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण, बालोद में सलामी लेंगी मंत्री अनिला भेड़िया

Shri Mi
2 Min Read

अध्यक्ष,csidc,छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन,वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा,रायपुर।वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगें। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार लखमा 25 जनवरी को रायपुर से रवाना होकर कोण्डागांव जिला के बड़े डोंगर होते हुए शाम 4 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। वे यहां 5 बजे नगर निगम स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होंगे। लखमा 27 जनवरी को दंतेवाड़ा जिला के गीदम में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।  सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि का स्व.सरयूप्रसाद अग्रवाल स्टेडियम पर आगमन, प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन, प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, 09.01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान की धुन, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन एवं उद्बोधन, 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.35 बजे मार्च पास्ट(परेड), 9.40 बजे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, 9.55 बजे सांस्कृृतिक कार्यक्रम एवं झांकी प्रदर्शन और 10.35 बजे पुरस्कार वितरण होगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close