आबकारी मंत्री लखमा समेत कई दिग्गज नेता आये कोरोना संदिग्ध के सम्पर्क में,आरटीपीसीआर टेस्ट के निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर।आइसोलेशन में रह रहे एक नेता अवधि पूर्ण होने से पहले ही सामूहिक कार्यक्रम में पहुंच गए।मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल में कुछ दिनों पहले एक कांग्रेसी नेता राहुल महाजन को रायपुर से किरंदुल लौटने पर होम आइसोलेट किया गया था। जिसकी अवधि 29 मई तक थी। लेकिन वे होम आइसोलेट में ढिलाई बरतते दिखे और इधर-उधर घूमते नजर आए।साथ ही 25 मई को झीरम बरसी पर फरसपाल के कार्यक्रम में राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत कर मंत्रियों और विधायकों के साथ फोटो भी खिंचवाते हुए नजर आए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधर फोटो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ ।इसकी सूचना पर जिला प्रशासन ने आला अधिकारियों से पूरे महकमे में भूचाल आ गया कि किस प्रकार एक होम आइसोलेटेड कोरोना संदिग्ध खुले आम नेताओं के बीच पहुंच गया। और सभी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर गया।रातों-रात तहसीलदार बड़े बचेली ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राहुल महाजन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद मंगलवार की सुबह एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने भी राहुल महाजन के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को जारी किया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने बताया कि इस नोटिस की जानकारी अभी मुझे मिली है।राहुल महाजन जिला इकाई या प्रदेश कांग्रेश के किसी पद पर नहीं है। कुछ महीनों पहले ही जोगी कांग्रेसी बबलू सिद्दीकी ने कांग्रेसमें प्रवेश किया था।उसी दरमियान यह भी प्रवेश किया था। राहुल का इस महामारी के वक्त ऐसा कृत्य निराशाजनक है। और सभी के स्वास्थ्य को खतरे में डालने का काम किया है। ऐसे वक्त में हम खुद लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि वे सावधानी बरतें और एक कार्यकर्ता खुद लापरवाही करे तो यह बर्दाश्त नहीं होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close