आबकारी में तबादले : कई जिलों के DEO बदले गए

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य शासन ने आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं।जारी आदेश में 6 जिलों के आबकारी अधिकारी बदले गए हैं जिन जिलों के आबकारी अफसर बदले हैं। उनमें मुंगेली,जसपुर,कोंडागांव गरियाबंद बलरामपुर, बलोदा बाजार और महासमुंद शामिल है।जारी आदेश के तहत विकास कुमार गोस्वामी जिला आबकारी अधिकारी मुंगेली से जसपुर ,अश्वनी कुमार अनंत जशपुर से प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड जिला रायपुर ,आशीष कोसम जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद से जिला आबकारी अधिकारी कोंडागांव, सोनल नेताम कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी कोंडागांव से जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद ,लेख राम सिदार बलरामपुर से मुंगेली,प्रवीण वर्मा जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद से बलरामपुर भेजे गए हैं।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

साथ ही 4 जिलों के उपायुक्तों को भी बदला गया है। जारी आदेश में रमेश कुमार अग्रवाल उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर को उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता संभाग बस्तर ,रमेश तिवारी उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर को आबकारी अधिकारी जिला कोंडागांव,अशोक सिंह जिला आबकारी अधिकारी बेमेतरा से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड मुख्यालय रायपुर ,मदन लाल ठाकुर को उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता संभाग रायपुर से जिला आबकारी अधिकारी बेमेतरा भेजे गए है।

Transfer list-ट्राइबल विभाग में पोस्टिंग,कई अधिकारियों के प्रभार बदले

मुकेश पांडे आबकारी उपनिरीक्षक जिला आबकारी अधिकारी बलोदा बाजार को सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर भेजा गया है।

अन्य आदेश के तहत मंजूश्री कशेर सहायक आयुक्त आबकारी जिला कोरबा को उपायुक्त आबकारी विभाग रायपुर स्थानांतरित किया गया था ,संसोधन के बाद उन्हें जिला आबकारी अधिकारी जिला महासमुंद भेजा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close