आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के गठबंधन की संभावना खत्म, मनीष सिसोदिया ने बताया क्यों नहीं बनी बात

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Elections 2019 News, Lok Sabha Elections 2019 Latest News, Lok Sabha Elections 2019 Schedule, Lok Sabha Elections 2019 Dates, Lok Sabha Elections 2019 Survey, Lok Sabha Elections 2019 Prediction, Lok Sabha Elections 2019,नईदिल्ली-
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी की कांग्रेस के बीच सिर्फ दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं होगा. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी पुष्टि की. जब सिसोदिया से कांग्रेस के 4:3 के सीट शेयरिंग फॉर्म्युले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दिल्ली में तीन सीट देने का मतलब है बीजेपी को तीन सीट देना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में पहले 6:3:1 का सीट शेयरिंग फॉर्म्युला दिया था. इसमें 6 सीट कांग्रेस ने अपने लिए रखी थीं. 3 सीट जननायक जनता पार्टी के लिए और एक सीट आप को देने की बात कही गई थी.सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस से गठबंधन करने का हमारा फैसला मोदी-शाह की जोड़ी को रोकना था.” मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से लड़कर आम आदमी पार्टी बनी थी. लेकिन जिस तरह मोदी-शाह की जोड़ी लोकतंत्र के लिए खतरा बनी हुई है. उसके बाद आप ने कांग्रेस से गठबंधन का फैसला किया है. अगर केंद्र में फिर मोदी सरकार बनी तो कांग्रेस इसके लिए जिम्मेदार होगी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित सभी सीट शेयरिंग फॉर्म्युले पर राजी हो गई थी लेकिन फिर कांग्रेस पीछे हट गई. कांग्रेस से मोलभाव करने वाले संजय सिंह ने कहा, ”हरियाणा में हमारी सहयोगी जेजेपी से बातचीत करने के बाद हमने इसके लिए हामी भरी थी लेकिन कांग्रेस पीछे हट गई और कहा कि वह जेजेपी को दो सीट से ज्यादा नहीं दे सकती और 7:2:1 का फॉर्म्युला रख दिया. ”

संजय सिंह ने कहा, जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला भी राजी हो गए थे लेकिन शुक्रवार रात कांग्रेस ने फिर मना कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सिवा कहीं और गठबंधन नहीं हो सकता. हालांकि सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की संभावना पूरी तरह खत्म हो चुकी है. लेकिन आप दिल्ली में 5:2 के फॉर्म्युले पर गठबंधन करने को तैयार है. इसमें पांच सीट पर आम आदमी पार्टी लड़ना चाहती है. दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव 12 मई को होंगे.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close