आरएम और डीसीएम ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान

Shri Mi
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।शनिवार को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने रेलवे मजिस्ट्रेट, विक्रम प्रताप चन्द्रा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मनोज शाह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती हरिता.एस एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक, के.सी.स्वाइन के नेतृत्व में बिलासपुर से चांपा स्टेशनों के बीच मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग एवं अकलतरा स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में सीटीआई, सीसीआई, टीटीई स्टाफ एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान 29 गाडियों में टिकट चेकिंग किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                    इस टिकट चैकिग अभियानों में कुल 597 मामलों से 1,20,255 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 145 मामलों से 43,340 रूपये, अनियमित टिकट के 124 मामलों से 44,540 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 314 मामलों से 31,355 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 07 मामलों से 370 रूपयेे तथा गंदगी फैलाने के 07 मामलों से 650 रूपयेे शामिल हंै। यह टिकट चेकिंग आगे भी जारी रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close