आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच चल रही खींचातानी के बीच सोमवार शाम गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के बीच पैदा हुए मतभदों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और RBI गवर्नर उर्जित पटेल के बीच मुलाकात की खबर आई है. सूत्रों के अनुसार उर्जित पटेल बीते शुक्रवार को दिल्ली में थे और पीएमओ के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी. रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाकात का मकसद सरकार और आरबीआई के बीच मतभेदों को सुलझाना था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच तनाव इस वजह से भी बढ़ा था क्योंकि वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बैंक के खिलाफ सेक्शन 7 के इस्तेमाल की बात कही थी. जो रिजर्व बैंक के इतिहास में पहली बार इस्तेमाल किया गया.

गौरतलब है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक के डेप्युटी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा था कि केंद्रीय बैंक को अधिक स्वायत्ता दिए जाने की जरूरत है. ऐसा न किया जाना अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक साबित होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close