इंटरस्टेट बैरियर पर जांच ,बस से लकड़ी के 11 पटरे जब्त

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) आरोपी सुरेंद्र पटेल पिता श्री राम पटेल जाति कुर्मी उम्र 44 वर्ष निवासी गोवर्धनपुर साकिन थाना प्रतापपुर  जिला सूरजपुर के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए साल का 11 नग पटरा व चार खुरा जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब 07 हजार रूपए आंकी जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी वाई.एल.ध्रुव ने बताया कि फारेस्ट अंतर्राजीय कनहर बैरियर पर सूरजपुर से गढ़वा रोड जाने वाली विजय बस क्रमांक CG 15 ए जी 0339 का जब जाँच की जा रही थी तो पीछे डिक्की में साल का 11नग पटरा व खुरा जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब 07 हजार रूपए आंकी जा रही है। विजय बस का कंडक्टर सुरेंद्र पटेल पिता राम पटेल विजय बस में लाईन कंडक्टर का काम करता है जिसके द्वारा गढ़वा बिक्री करने हेतु ले जाया जा रहा था वन अपराध प्रकरण क्रमांक 11323/17 धारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की उपधारा 37A,33(1क)कास्ट किराना विनियम(यमन)अधिनियम 1984 के अंतर्गत कार्यवाही की गई हैं।

कार्यवाही में डिप्टी रेंजर नवल किशोर श्रीवास्तव वनरक्षक अरे स्वर प्रसाद राजवाड़ा वन सुरक्षाकर्मी पवन यादव की सक्रियता से उक्त कटरा पकड़ा गया गौरतलब है कि जिले में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसीमा ने कन्हर बेरियर पर जाँच पड़ताल के लिए जिला बल के एक चार एवं सीएफ के भी एक चार जवानों को तैनात किया गया है जिसके कारण अब तस्करों एवं अपराधियों पर अंकुश लगने की पूरी संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close