इदरीश खान ने छोड़ा फेडरेशन..छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का किया ऐलान

Shri Mi
2 Min Read

सहायक शिक्षक एल,चार सूत्रीय मांग,राज्य सरकार,raipur,chhattisgarh,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन कें प्रान्तीय संयोजक इदरीश ख़ान,रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता इदरीश खान ने फेडरेशन की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देते हुए फेडरेशन को अलविदा किया अपने त्याग पत्र में खान ने प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली जो की शिक्षक हित में ना होकर स्वयं को नेता बनाने तक सीमित रह गयी थी लोगो की मुख्य मांग पर कोई काम ना होकर सिर्फ़ झूठ खबर परोस कर वर्ग 3के भावनाओ के साथ खेल रहे थे वही फर्जी तथ्यहीन खबर चला कर प्रदेश के लाखो शिक्षको की भावनाओ के साथ फेडरेशन खेल रहा है चुकी मै अपने आप को औऱ साथियो को गुमराह नही होने देना चाहता हू इस लिए फेडरेशन छोड़ रहा हू ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का उदय
फेडरेशन के संस्थापक सदस्य जाकेश साहु औऱ इदरीश खान ने मिल कर आज छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का निर्माण किया है जिसमे जाकेश साहु प्रथम प्रदेश अध्यक्ष औऱ इदरीश खान को प्रदेश संयोजक का दायित्व मिला है

20 नवंबर को रायपुर में होगा भव्य अधिकार रैली
नवगठित संगठन ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर आगामी 20नवम्बर को राजधानी में रैली निकाल कर बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी औऱ अधिकार सत्याग्रह के मध्यम से एम पी की तर्ज पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर कर्मोंन्न्त वेतनमान , वेतन विसंगति दूर कराने , सबका सवीलीयन करने , 35सौ परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की आवाज बुलंद करेंगे सरकार द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र को याद दिला कर मांगो पर ध्यानाकर्षण किया जाएगा ।
हजारो की संख्या में 20नवम्बर को शिक्षक जुटेंगे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close