इस जिले में किराना,फल और सब्जी दुकान भी नहीं खुलेंगे,एक हफ्ते के लिए पूर्ण लॉक डाउन

Chief Editor
1 Min Read

बलौदाबाजार।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 22 सितम्बर मंगलवार को रात्रि 12 बजे से लेकर 29 सितम्बर मंगलवार को रात्रि 12 बजे तक एक सप्ताह के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा एवं सहमति के बाद इस आशय के आदेश जारी किए हैं। इस समय का लॉक डाउन पहले की तुलना मेंकुछ ज्यादा कठोर होगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में केवल दूध वितरण के लिए छूट दी जाएगी। सवेरे 8 बजे से 9.30 बजे और शाम में 5.30 बजे से 7 बजे तक दूध वितरण किया जा सकेगा। अत्यावश्यक सेवा में शामिल मेडिकल एवं पेट्रोल पंप ही खुलेंगे। इस दफा किराना दुकान, फल दुकान एवं सब्जी दुकान भी लॉक डाउन अवधि में बंद रहेंगे। कलेक्टर ने बंद के व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सम्बन्धित एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए हैं ताकि लोग लॉक डाउन के पूर्व जरूरत के सामान जुटा सकें।

close